lucknow mahotsav sports – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 03 Dec 2018 07:36:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Lucknow महोत्सव निशानेबाजी : साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल का स्वर्ण पर निशाना http://www.shauryatimes.com/news/21129 Mon, 03 Dec 2018 07:36:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21129 द शूटर्स अकादमी के निशानेबाजों ने जीते छह स्वर्ण सहित कुल 14 पदक

लखनऊ। सरोजनी नगर स्थित साई क्षेत्रीय केंद्र की सेंटर की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने नगर निगम शूटिंग रेंज में लखनऊ महोत्सव के अंर्तगत आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। लखनऊ राइफल क्लब और यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिमा में साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में स्वर्ण और 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। वही द शूटर्स अकाडमी के निशानेबाजों ने छह स्वर्ण सहित कुल 14 पदक जीते।

वहीं विमल यादव, प्रेमपाल सिंह, रोहित कुमार, विजय लक्ष्मी और वर्षा सिंह ने स्वर्ण, हिमानी सिंह, देवराज त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह, बीनू ने रजत पदक जीते जबकि विमल यादव और रोहिणी और मनस्वी सिंह को कांस्य पदक मिले। प्रतियोगिता में सबसे कम आयु के निशानेबाजआदित्य विक्रम सिंह ने एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में 144/200 स्कोर किया जिन्हें लखनऊ राइफ़ल क्लब की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पदक विजेता निशानेबाजों को मंडलायुक्त लखनऊ अनिल गर्ग और यूपी राज्य राइफल एसोसिएशन के महासचिव रामेन्द्र शर्मा और सचिव पंकज श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इस दौरान द शूटर्स अकादमी के चेयरमेन डॉ.जितेन्द्र सिंह और प्रबंध निदेशक आनन्द विक्रम सिंह ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

]]>