Lucknow Refer – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Mar 2020 18:12:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व छात्रनेता को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, लखनऊ रेफर http://www.shauryatimes.com/news/78467 Thu, 05 Mar 2020 18:12:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78467 संतकबीरनगर के हरिहरपुर के रहने वाले हैं सूरज चतुर्वेदी

बस्ती : कोतवाली क्षेत्र के महरीखांवा मुहल्ले मे बीती रात करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने केडीसी छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज चतुर्वेदी को गोली मार कर फरार होने मे सफल रहे। गोली सूरज चतुर्वेदी के दाहिने कन्धे पर लगी। परिजनों धायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का सुराग पुलिस को नही मिला। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महरीखांवा मुहल्ला निवासी सूरज चतुर्वेदी अपने आवास पर गाड़ी पार्क करते समय कुछ अज्ञात लोग उन्ही से पता पूछने के बाद गोली मार दी ठीक सीने को टारगेट कर मारी गयी लेकिन गोली सूरज के झुकने से गोली कंधे को चीरते हुए निकल गयी।

गम्भीर हालत समर्थकों ने आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिनको तुरन्त लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। सूरज चतुर्वेदी लोकप्रिय छात्र नेता थे जो केडीसी में पूर्व का उपाध्यक्ष भी थे। लोग बताते हैं कि उनके परिवार पर भी बहुत पहले हमला हो चुका है। सन्तकबीरनगर के हरिहरपुर छेत्र का रहने वाला सूरज तिवारी युवाओं में काफी लोकप्रिय होने के कारण उसके विरोधियो की संख्या भी बढ़ गयी थी उसी का नतीजा अपराधियों ने कल ये दुःसाहीस घटना को अंजाम दिया। बस्ती में हो रही घटनाओं ने लगातार बस्ती पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सूरज चतुर्वेदी अब खतरे से बाहर बताऐ जा रहे हैं।

]]>