Maharashtra Overall Champion in 65th National Shaile Taekwondo Competition – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Dec 2019 17:22:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ओवरआल चैम्पियन http://www.shauryatimes.com/news/70688 Sun, 22 Dec 2019 17:22:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70688 खेल संस्कृति के क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को मिलेगा अवसर : मंत्री

विदिशा : विदिशा जिला मुख्यालय पर चल रही 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में खेलों एवं संस्कृति के क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को अवसर देने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों में रूचि अनुसार सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए पहली बार 70 करोड़ की राशि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सिर्फ खेलों की सामग्री क्रय करने हेतु प्रदाय की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक शाला को पांच हजार, मीडिल को दस हजार, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25-25 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। जहां हमें शारीरिक सौष्ठव एवं अनुशासन पालन करने की प्रेरणा देते हैं। प्रदेश में खेल-खेल के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों का क्रियान्वयन करने के नवाचार का रेखांकन उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बुनियादी शिक्षा जीवन भर भुलाई नहीं जा सकता । नींव मजबूत हो जाने पर शिक्षारूपी इमारत बुलंदियों पर रहती है। अतिथियों ने 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के गर्ल्स एवं बॉयज आयु वर्ग के विजेताओं को मेडल, शील्ड, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। गर्ल्स एवं बॉयज की पृथक-पृथक 35 किलोग्राम से लेकर 78 किलोग्राम तक की कुल 13 वेट आधार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्राउज मेडल दिए गए।

65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता की ओवरआल चैम्पियन 60 पाइंट हासिल कर महाराष्ट्र की टीम रही। वहीं, प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट डिसिप्लिन प्रदर्शन करने वाले सिक्किम राज्य को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बॉयज वर्ग के तहत कुल 29 पाइंट लेकर प्रथम तथा 14 पाइंट हासिल कर उत्तरप्रदेश द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि 12 पाइंट प्राप्त करने वाली गुजरात की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार गल्र्स आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 31 पाइंट लेकर महाराष्ट्र प्रथम, 12 पाइंट लेकर केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वितीय तथा दस पाइंट हासिल करने वाला आंध्रप्रदेश राज्य तृतीय स्थान पर रहा।

 

]]>