maharastra government – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Nov 2019 17:41:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Maharastra में सरकार को लेकर सियासी सरगर्मी तेज http://www.shauryatimes.com/news/66391 Sun, 24 Nov 2019 17:41:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66391 भाजपा का दावा- विधानसभा में आसानी से साबित करेंगे बहुमत
अजीत बोले- एनसीपी में हूं और रहूंगा, पवार ही हमारे नेता
शरद पवार बोले- अपने बयानों से सिर्फ भ्रमित कर रहे अजीत

मुंबई : महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार को बचाने और गिराने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास 180 विधायकों का समर्थन है। फडणवीस सरकार विधानसभा में आसानी से विश्वासमत हासिल कर लेगी। उधर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 34 घंटे बाद अजीत पवार ने रविवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह एनसीपी में हैं और रहेंगे, शरद पवार ही उनके नेता हैं। अजीत पवार के इस ट्वीट का शरद पवार ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अजीत पवार अपने बयानों से सिर्फ भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। एनसीपी के भाजपा के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम शिवसेना के साथ मिलकर ही सरकार बनाएंगे। इस निर्णय में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को 55 मिनट में एक के बाद एक 24 ट्वीट किये। उन्होंने कहा कि भाजपा-एनसीपी गठबंधन राज्य में अगले पांच वर्षों के लिए स्थायी सरकार देगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण एवं डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त किया है। अजीत पवार ने अन्य ट्वीट में लिखा, “चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ ठीक है, बस थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।” अजीत पवार का पलटवार करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्विटर पर कहा कि हमने सूबे में शिवसेना व कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। एनसीपी किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ सरकार नहीं बनाएगी।

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अजीत पवार ने जो कुछ भी ट्वीट किया है, उससे स्पष्ट हो जाता है कि वह बहुत जल्द ही एनसीपी में लौट आएंगे। ट्वीट में जिस तरीके से अजीत पवार ने शरद पवार के प्रति आस्था जतायी है, इसके बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है।  मलिक ने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का किस तरह का निर्णय आता है, उसके बाद शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस अपनी अगली रणनीति तय करेंगी। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा में भाजपा सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर पाएगी।

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने अजीत पवार को ट्वीट कर पार्टी में लौटने की अपील की। जयंत पाटील ने कहा कि अजीत पवार एनसीपी के संस्थापक सदस्य हैं, इसलिए उन्हें वापस पार्टी में लौट आना चाहिए। शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने भी इसी तरह का ट्वीट किया है।  अजीत पवार के ट्वीट के बाद भाजपा सांसद संजय काकड़े, सांसद संजय काका पाटील, निर्दलीय विधायक विनय कोरे, एनसीपी प्रवक्ता उपेंद्र पाटील, विधायक निरंजन डावखरे आदि नेता उनसे अलग-अलग मिलने गए थे। हालांकि इन नेताओं की अजीत से हुई बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है। अजीत पवार ने कहा कि वह सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे।

 

 

]]>
Maharastra में सरकार गठन पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लगी मुहर http://www.shauryatimes.com/news/65629 Thu, 21 Nov 2019 06:15:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65629 संजय राउत बोले, 1 दिसम्बर से पहले पूरी होगी प्रक्रिया

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन और संसद के शीतकालीन सत्र के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। यह बैठक गुरुवार सुबह 9:30 बजे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर शुरू हुई। बैठक में शिवसेना के साथ सरकार बनाने के फैसले पर मुहर लगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है। यह हर हाल में 1 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

बैठक में अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, अहमद पटेल, एके एंटनी समेत अन्य कांग्रेस नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार को घेरने के अलावा महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और राकांपा के साथ गठबंधन को हरी झंडी दे चुकी हैं। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान कह चुके हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी।

]]>