maharastra politics – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 25 Nov 2019 11:43:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Maharastra मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस सांसदों ने मार्शल के साथ की धक्का-मुक्की http://www.shauryatimes.com/news/66535 Mon, 25 Nov 2019 11:43:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66535 नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में विपक्षी हंगामें के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं हो सकी और दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सोमवार को सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य महाराष्ट्र के मुद्दे पर हंगामा करने लगे। सदन में हंगामा कर रहे दो सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी दी, बावजूद कांग्रेस सदस्य तख्ती लेकर नारेबाजी करते रहे। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सदस्य हीबी ईडन और केरल के ही त्रिशूर से पार्टी के सदस्य टीएन प्रतापन बड़ा सा बैनर लेकर सदन के बीचों-बीच पहुंच गए, जिस पर ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ का नारा लिखा था। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने उन्हें कई बार बार चेतावनी देते हुए उन्हें तख्तियों को सदन से बाहर ले जाने को कहा लेकिन जब उनकी चेतावनी को कोई असर नहीं हुआ तो अध्यक्ष ने दोनों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।

मार्शल जब दोनों सांसदों को बाहर करने के लिए उनके समीप पहुंचे तो दोनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे सदन में हंगामा बढ़ने पर बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके पश्चात् दोबारा 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। तीसरी बार सदन की बैठक शुरू हुई किंतु कुछ देर के बाद अगले दिन मंगलवार को दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में भी महाराष्ट्र का मुद्दा ही छाया रहा और सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

]]>
पवार का दावा, एनसीपी के 52 विधायक हमारे साथ http://www.shauryatimes.com/news/66498 Mon, 25 Nov 2019 11:09:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66498 आज पदभार संभालेंगे सीएम फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

मुंबई : एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा कि भाजपा सरकार बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। एनसीपी ने भाजपा सरकार को समर्थन नहीं दिया है। राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी। बहुमत का संख्या बल हमारे पास है। एनसीपी में फूट पड़ने के मुद्दे पर पवार ने कहा कि एनसीपी के 52 विधायक हमारे साथ हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार गठन के लिए जरूरी संख्या बल महाविकास आघाड़ी के पास है। तीनों दलों के विधायकों के हस्ताक्षरवाला हलफनामा हमारे पास है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज थोड़ी देर बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

इस बीच, महाविकास आघाड़ी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे हैं। राज्यपाल राजभवन में मौजूद नहीं हैं। लेकिन राज्यपाल के नाम पत्र और तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त सूची राजभवन को दी गई है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा जिन विधायकों की सूची राज्यपाल को दी गई है, उसे खारिज करने की मांग की गई है।

अजीत पवार के साथ गए अनिल पाटिल, दौलत दरोडा और नरहरी झिरवल एनसीपी में वापस लौट आए हैं। एनसीपी विधायकों को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया है। अजीत पवार को केवल एक एनसीपी विधायक अन्ना बनसोडे का समर्थन प्राप्त है। इधर, शिवसेना नेता अनिल परब और गजानन कीर्तिकर जरूरी दस्तावेजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होनेवाली सुनवाई में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं।

लेकिन नहीं मानें अजीत पवार

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने आज सुबह अजीत पवार से मुलाकात करके उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन अजीत पवार अपने फैसले को बदलने तैयार नहीं हुए। मुलाकात के बाद अजीत पवार के घर से बाहर निकले भुजबल ने बताया कि अजीत से फिर बातचीत की जाएगी। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटील, जयंत पाटील और सुनील तटकरे ने अजीत पवार को मनाने की कोशिश की थी। परंतु, अजीत पवार ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया था।

]]>