Maharastra: Thackeray government minister and Congress leader met Rahul-Sonia – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 31 Dec 2019 17:16:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Maharastra : राहुल-सोनिया से मिले ठाकरे सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता http://www.shauryatimes.com/news/71967 Tue, 31 Dec 2019 17:16:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71967 नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी नेताओं एवं राज्य  की गठबंधन सरकार में अपनी पार्टी के कोटे के मंत्रियों से मंगलवार को मुलाकात की। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली उद्धव ठाकरे सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्रीपद ग्रहण करने के बाद वहां के नेताओं ने यहां राहुल गांधी से मुलाकात कर उनका आभार जताया। राहुल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं।

इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों को सलाह दी कि वह अपने विभागों में बेहतर कार्य करते हुए आम जनता की मुश्किलों को दूर करने का काम करें।राहुल से मुलाकात के दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री बालासाहब थोराट, प्रदेश सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, नितिन रावत और कांग्रेस कोटे के कई अन्य मंत्री तथा नेता उपस्थित रहे। राहुल गांधी से मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता और मंत्रियों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)  की गठबंधन सरकार है। इस सरकार में कांग्रेस के कोटे से 12 मंत्री शामिल हैं।

]]>