mahendra signh_jal minister – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Dec 2019 18:47:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बुन्देलखंड के तालाबों, चेक डैमों की 25 दिसम्बर तक कराई जाएगी जियो टैगिंग : महेन्द्र सिंह http://www.shauryatimes.com/news/69270 Thu, 12 Dec 2019 18:47:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69270 कार्यों में लापरवाही पर लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को हटाया

लखनऊ : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने बुन्देलखंड के सभी जनपदों के अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि आगामी 25 दिसम्बर तक सभी चेक डैमों तथा तालाबों की जियो टैगिंग कर ली जाए। इसके साथ ही मानक के अनुसार चेक डैमों व तालाबों का निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें। इसके अलावा सभी अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्र में चेक डैमों तथा तालाबों का स्थलीय निरीक्षण करके उसके कमियों को दूर करें। डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर सरकार के मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर आदि जनपदों का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। झांसी के अधिशासी अभियन्ता के कार्यों में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई को निर्देश दिए कि उनका चार्ज हटाकर किसी अन्य सक्षम अधिकारी को दिया जाय। उन्होंने कहा कि अक्षम एवं लापरवाह अभियन्ताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया जाय।

डॉ.सिंह ने कहा कि बुन्देलखंड के विभिन्न जनपदों में तैनात रहे सेवानिवृत्त अभियन्ताओं के कार्यकाल के कार्यों की भी जांच करायी जाय। मानक के अनुसार कार्य न मिलने पर उनकी थर्ड पार्टी से जांच कराकर उनकी पेंशन से वसूली की जाय। उन्होंने सांसदों एवं विधायकों को पत्र लिखकर निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आग्रह करने के भी निर्देश दिए। जलशक्ति मंत्री ने मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई को बुन्देलखंड के कार्यों पर लगातार निगरानी रखने तथा मानक के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे चेक डैमों तथा तालाबों को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करा लिया जाए।

]]>