mahila aayog – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 10 Jan 2019 11:01:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस http://www.shauryatimes.com/news/27018 Thu, 10 Jan 2019 11:01:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27018 नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को महिला विरोधी बयान देने पर नोटिस भेजा है। यह जानकारी एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट करके दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का बयान ‘एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए’ महिला विरोधी है। क्या वह सोचते हैं कि महिलाएं कमजोर हैं। राहुल गांधी सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षा मंत्री को कमजोर बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कल ही जयपुर की अपनी एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया, क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे। राहुल ने कहा ’56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरी रक्षा करें। मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं। ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकीं। मैंने तो सीधा-सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दे सकीं।’

]]>