majar general ramesh kaushik – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Dec 2019 11:13:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मेजर जनरल रमेश कौशिक ने संभाली कमान अस्पताल (मध्य कमान) की कमान http://www.shauryatimes.com/news/69184 Thu, 12 Dec 2019 11:13:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69184 लखनऊ : मेजर जनरल रमेश कौशिक ने कमान अस्पताल (मध्य कमान) की कमान संभाल ली है। मेजर जनरल रमेश कौशिक एक जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन है तथा वे सशस्त्र बल मेडिकल कॅालेज, पुणे के पूर्व छात्र रहे है। उन्होंने अपने मास्टर ऑफ सर्जरी (सर्जन)और मास्टर ऑफ सर्जरी (कार्डियोथोरेसिक सर्जन) को सशस्त्र बल मेडिकल कालेज, पुणे से ही किया। अपनी लम्बी शानदार सेवा के दौरान, मेजर जनरल कौशिक ने नई दिल्ली स्थित प्रति​ष्ठित आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के सलाहकार होने के अलावा कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल जालंधर और कोर के ब्रिगेडियर (मेडिकल) के अतिरिक्त कई विभिन्न नियुक्तियों में भी सेवा की है। इस नियुक्ति को सभालने से पूर्व से मेजर जनरल कौशिक इंडियन नेवल हॉस्पिटलशिप अश्विनी, मुबई में सेवारत थे जहां वे सलाहकार व विभागाध्यक्ष (कार्डियोथोरेसिक सर्जन) थे।

]]>