Major action on illegal mining in Hamirpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 30 Jan 2021 20:07:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हमीरपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 45 मामले दर्ज http://www.shauryatimes.com/news/100403 Sat, 30 Jan 2021 20:07:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=100403 मौरंग के अवैध खनन और परिवहन पर खजाने में जमा हुआ 312 करोड़ रुपये का राजस्व

हमीरपुर। जनपद में अवैध खनन को लेकर यहां खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। अभी तक मौरंग के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुये 312 करोड़ रुपये की धनराशि खनिज विभाग के खाते में जमा करायी गयी है। साथ ही अवैध खनन पर 45 मुकदमें भी पुलिस थानों में दर्ज कराये गये है। जिले में इस समय 30 मौरंग खदानें संचालित है। खदानों में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिये खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीमें इन दिनों सक्रिय है। कोरोना संक्रमण काल में मौरंग की खदानें काफी समय तक बंद चलने के कारण इसका सीधा असर खनिज विभाग के राजस्व पर पड़ा लेकिन उसके बाद राजस्व का घाटा पूरा करने के लिये लगातार अधिकारियों की टीमों ने छापेमारी कर अब पिछले साल के राजस्व से दोगुना राजस्व सरकार के खजाने में जमा कराया है।

जिला खनिज अधिकारी केके राय ने शनिवार को बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर अभी तक 45 मामले दर्ज कराये गये है। तीन सौ मामलों की रिपोर्ट कोर्ट में की गयी है। दो करोड़ रुपये की धनराशि अवैध मौरंग के ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई कर वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 312 करोड़ रुपये की धनराशि अवैध खनन और परिवहन में कार्रवाई कर जमा करायी गयी है। जनपद में मौरंग खदानों में अवैध खनन करने के मामले में पांच खदानों की ओटीपी बंद की गयी है। इन मौरंग खदानों में अब सन्नाटा पसरा है। जिला खनिज अधिकारी केके राय ने बताया कि मौरंग के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। कुरारा क्षेत्र के बेरी में मौरंग खंड-21, 20 की ओटीपी अवैध खनन के मामले में बंद करायी जा चुकी है वहीं जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी खंड-13 व चिकासी खंड-14 तथा एक अन्य मौरंग खंड की ओटीपी बंद करायी गयी है। बताया कि मौजूदा में जनपद में 30 मौरंग खदानें संचालित हो रही है।

]]>