Major incident in capital – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 03 Feb 2020 08:41:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजधानी लखनऊ में बड़ी वारदात, मार्निंग वॉक पर निकले हिन्दूवादी नेता को गोलियों से भून डाला http://www.shauryatimes.com/news/76909 Mon, 03 Feb 2020 08:41:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76909

ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे गोरखपुर निवासी रणजीत बच्चन
गोली लगने से भाई भी हुआ घायल, ट्रामा में चल रहा उपचार

लखनऊ : हजरतगंज क्षेत्र में मार्निंग वॉक पर निकले विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वारदात के समय मौसेरे भाई आदित्य और पत्नी कालिंदी के साथ थे। बाइक सवार बदमाशों ने रणजीत और आदित्य पर असलहा तानकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध पर रणजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से रणजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि आदित्य के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं, वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मूल रूप से गोरखपुर के अहिरौली अरहनगर निवासी रणजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। रोज की तरह रविवार सुबह वह मौसरे भाई आदित्य और पत्नी कालिंदी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। परिवर्तन चौक के पास कालिंदी पति रणजीत से आगे निकल गयींए जबकि आदित्य उनके साथ था। तभी पीछे से आए बाइक सवार एक बदमाशों ने रणजीत और आदित्य पर असलहा तानकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान रणजीत के चेहरे पर सिर में गोली लगने से वह जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गए, जबकि आदित्य के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। उधर गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी कालिंदी ने पीछे मुड़कर देखा तो पति रणजीत जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे, जबकि आदित्य भी लहूलुहान था। वहीं हाथ में गोली लगने से घायल आदित्य ने शोर मचाकर मदद मांगी। पुलिस कमिश्नर समेत बड़ी संख्या में फोर्स ने घटना स्थल का मुआयना किया। मौके से पुलिस को कुछ खोखे मिले हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ करीबियों से पुलिस पूछताछ कर ब्योरा जुटा रही है।

पूर्व पत्नी और साली ने दर्ज कराया था मुकदमा

विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन के खिलाफ उनकी साली ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। 2017 में गोरखपुर के शाहगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई थी। बताया जा रहा है कि रणजीत ने तीन शादी की थी। पहली पत्नी स्मृति गोरखपुर में रहती है, जिनसे दो दिन पहले मिलने भी गए थे। पहली शादी परिजनों ने काफी पहले करा दी थी, जिसके बाद रणजीत ने दो शादियां की थीं। जिसमें पहली पत्नी कालिंदी और दूसरी स्मृति हैं। बताया जा रहा है कि रणजीत का स्मृति से कुछ पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। स्मृति ने गोरखपुर में पति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्मृति से भी पूछताछ की है और हत्या के पीछे छिपे कारण का पता लगा रही है।

पत्नी के साथ निकाली थी साइकिल यात्रा

बताया जा रहा है कि रणजीत ने पत्नी कालिंदी के साथ 2002 और 2009 के बीच साइकिल यात्रा निकाली थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था। बाद में उन्होंने विश्व हिंदू महासभा नाम से संगठन बनाया था। पति पत्नी के बीच कोई पारिवारिक विवाद तो नहीं था, उस पर भी पुलिस की नजर है और लूट की घटना को भी देखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सिविल पुलिस क्राइम ब्रांच की आठ टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

घटना के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय के मुताबिक हत्या के पीछे रंजिश, लूट, पारिवारिक विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

संदिग्धों की मिली फोटो, 50 हजार का इनाम

राजधानी में हुई विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत हत्‍याकांड मामले में संदिग्ध कंबल ओढ़े घटनास्‍थल के पास लगे सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस संदिग्ध की तलाश में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध ही मुख्‍य आरोपित है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संदिग्‍ध की पहचान कर सूचना देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है, जिसके तहत मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com जारी किया है। साथ ही सूचना देने वाले शख्‍स का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा।
]]>