mamata will join modi shapath grahan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 28 May 2019 17:49:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आमंत्रण स्वीकार : मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ममता बनर्जी http://www.shauryatimes.com/news/43367 Tue, 28 May 2019 17:49:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43367 नई दिल्ली : चुनाव के दौरान उपजी तल्खी मिटाने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 30 मई को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति भवन द्वारा उन्हें भेजे गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में जाने की स्वीकृति दे दी है। ममता ने यह फैसला उस वक्त किया है, जब बंगाल में लोकसभा चुनाव के वक्त से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच काफी तल्खी बनी हुई है।
इसके अलावा मंगलवार को ममता बनर्जी की स्वीकृति की इस खबर से कुछ देर पहले ही टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं। ममता बनर्जी के अलावा पीएम के शपथ ग्रहण में देश के कई अन्य राज्यों के सीएम और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है और चूंकि यह एक औपचारिक कार्यक्रम है, ऐसे में मैं भी इसका हिस्सा बनने के लिए दिल्ली जाऊंगी।

]]>