man kee baat of pm modi on 25th november – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Nov 2018 12:46:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 25 नवंबर को ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, मांगे सुझाव http://www.shauryatimes.com/news/18506 Fri, 16 Nov 2018 12:46:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18506 नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देशवासियों से उनके सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट संदेश में कहा, इस महीने की 25 तारीख की ‘मन की बात’ विशेष है। यह कार्यक्रम का 50वां एपिसोड होगा । उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव को ‘नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप’ पर साझा कर सकते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 50वें मन की बात कार्यक्रम के लिए आप अपना संदेश साझा करना चाहते हैं? इसके लिए आप 1800-11-7800 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं।कार्यक्रम के लिए लोग अपने विचार ‘माई गोव’ पर भी साझा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मास के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं।

]]>