Markets begin on the last trading day of the year. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 27 Dec 2019 07:15:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ बाजार की शुरुआत, छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त http://www.shauryatimes.com/news/71336 Fri, 27 Dec 2019 07:15:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71336 नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीद नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के बैंक इंडेक्स में 0.78 प्रतिशत की जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

सुबह दस बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 167.24 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 41,331.00 के आसपास कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 48.7 अंक यानि 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,173.40 के आसपास कारोबार कर रहा है।

]]>