mary com enterned in semifinal in world women boxing – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Nov 2018 11:02:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विश्व चैम्पियन मैरीकॉम पहुंचीं महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/19176 Tue, 20 Nov 2018 11:02:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19176 नई दिल्ली : भारत की अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मैरीकॉम ने 48 किग्रा भारवर्ग मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वू को शिकस्त दी। मैरी कॉम की इस जीत के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत का एक पदक पक्का हो गया है। मैरीकॉम ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यू वू को 5-0 से (30-27, 29-28, 30-7, 29-28 और 30-27) से शिकस्त दी। इससे पहले पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने 48 किग्रा में कजाखस्तान की ऐजरिम कासेनायेवा को 5-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरी ने 5 बार स्वर्ण पदक हासिल किया है।

]]>