Maryam did not get permission to go abroad – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Dec 2019 10:16:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मरियम को नहीं मिली विदेश जाने की इजाजत http://www.shauryatimes.com/news/70785 Mon, 23 Dec 2019 10:16:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70785 इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने मरियम नवाज को विदेश जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार वरिष्ठ वकील और प्रधानमंत्री के सहायक बाबर आवन ने कहा है कि ईसीएल (एक्जिट कंट्रोल लिस्ट) पर व्यक्तियों के नाम रखने संबंधी नियम सरकार को मरियम का नाम नो फ्लाई लिस्ट से हटाने के लिए उनके आवेदन पर विचार करने की अनुमति नहीं देते हैं। कानून मंत्री फरोग नसीम के नेतृत्व वाली संघीय कैबिनेट की उपसमिति जो ईसीएस मामलों के साथ डील करती है, उसने मरियम की याचिका को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मरियम नवाज के पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 19 नवम्बर को एयर एम्बुलेंस से इलाज करवाने के लिए लंदन गए थे। मरियम ने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने के लिए उड़ान की सुविधा मांगी थी, जिसे पाकिस्तान सरकार ने देने से मना कर दिया है।

]]>