masaj – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 15 Jun 2019 17:51:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्रेनों में अब नहीं मिलेगी मसाज की सुविधा http://www.shauryatimes.com/news/45461 Sat, 15 Jun 2019 17:51:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45461 नई दिल्ली : रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के लिए मसाज सेवा देने की अपनी योजना को शनिवार को रद्द कर दिया। इससे पहले भाजपा के एक सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी थी। इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महिला यात्रियों की उपस्थिति में यात्रियों को मसाज सेवाएं मुहैया कराना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। रेलवे के बयान में कहा गया है कि इंदौर से शुरू होने वाली ट्रेनों में मसाज सेवाओं को प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा शुरू किया गया था। जैसे ही यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, यह प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में सफर के दौरान यात्रियों को मालिश की सुविधा देकर अतिरिक्त राजस्व कमाने की रेलवे की नवाचारी योजना पर क्षेत्रीय बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने सवाल उठाए थे। लालवानी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में भारतीय संस्कृति के मानकों का हवाला देते हुए रेलवे की प्रस्तावित मालिश सेवा को स्तरहीन बताया था।

]]>