maulana rabe hasan nadavi’s brother death – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Jan 2019 19:17:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मौलाना राबे हसन हसनी नदवी के भाई इस्लामिक विद्वान मौलाना सैय्यद वाजे हसनी नदवी का निधन http://www.shauryatimes.com/news/28010 Wed, 16 Jan 2019 18:40:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28010 ग़ुलाम नबी आज़ाद, राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, सिराज मेंहदी पहुंचे

लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन हसनी नदवी के भाई व इस्लामिक विद्वान मौलाना सैय्यद वाजे हसनी नदवी का 84 साल की आयु में बुधवार को लखनऊ में इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर गृह जनपद में मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। वाज़ेह रशीद हसनी नदवी के निधन के बाद दारुल उलूम नदवतुल उलेमा में नमाज़-ए-जनाज़ा में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस नेता राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, सिराज मेंहदी, संजय सिंह सहित हज़ारों लोग मौजूद थे।

हजरत वाजे हसनी नदवी इस्लाम के बड़े विद्वान और नदवे में प्रोफेसर थे। उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद तकिया कला मैदानपुर लाया गया और यही उन्हें हजारों लोगों को मौजदगी में सुपुर्दे खाक किया गया। सुबह इंतकाल की खबर मिलते ही शहर से लेकर दूर दराज के ग्रामीण इलाकों सहित आस-पास के जनपदों से शोकाकुल लोगों का आना शुरू हो गया।

]]>