mayawati on bjp government – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Nov 2019 09:46:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बाबा साहेब का नाम जपने से काम नहीं चलेगा, जनहित में काम करे सरकार : मायावती http://www.shauryatimes.com/news/66705 Tue, 26 Nov 2019 09:45:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66705 बसपा प्रमुख ने कहा, कुछ लोग आकाश ट्वीटर पर आनंद के नाम का कर रहे दुरुपयोग

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा को ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों को जनहिताय की मंशा से ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ बाबा साहब का नाम जपने से काम नहीं चलेगा। इस तरह का छल कांग्रेस भी करती रही है। एक ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि आकाश आनंद का कोई ट्वीटर एकाउंट नहीं है। कुछ लोग फर्जी एकाउंट बनाकर तथ्यहीन बातें प्रचारित कर रहे हैं।

मंगलवार को सुबह बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया कि संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय एवं जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करना होगा, यही मेरी सलाह है।

एक दूसरे ट्वीट में अपने भतीजे के ट्वीटर एकाउंट के बारे में स्पष्ट किया और कहा कि उनका कोई ट्वीट एकाउंट नहीं है। इससे बसपा के लोग सावधान रहें। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनन्द और अब आनन्द कुमार के नाम पर भी आये दिन सोशल मीडिया में अनेक प्रकार की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं, जिससे बीएसपी के लोग सावधान रहें, जबकि पार्टी के नाम पर इनका सोशल मीडिया में कोई भी आईडी या एकाउण्ट नहीं है।

]]>