mayawati on cm yogee – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Jun 2019 18:33:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मायावती ने लगाया आरोप, यूपी में दलितों-अल्पसंख्यकों पर बढ़ा जुल्म http://www.shauryatimes.com/news/45843 Tue, 18 Jun 2019 18:33:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45843
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़ गया है। प्रदेश में हो रही घटनाओं की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। ट्वीट कर मायावती ने कहा ‘यूपी के प्रतापगढ़ में दलित किसान की जलाकर हत्या व डाक्टरों की कल हड़ताल के दौरान लोहिया अस्पताल में उत्पात वास्तव में हत्या व जुल्म-ज्यादती आदि की उस श्रृंखला की ताजा कड़ी है जो लोकसभा चुनाव के बाद दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं। अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार ध्यान दे।‘ बसपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल के बारे में कहा कि ‘बंगाल सरकार झुकी व डाक्टरों की एक दिन की आल इण्डिया हड़ताल कल शाम समाप्त हो गई, परन्तु इस दौरान दिल्ली व यूपी सहित देश भर में करोड़ों मरीजों का जो बुरा हाल हुआ व अनेक मासूमों की जानें गई लेकिन इन बेगुनाह जनता की परवाह सरकार व कोई और क्यों करे?
]]>
UP में भाजपा का जंगलराज कायम, कानून-व्यवस्था ध्वस्त : मायावती http://www.shauryatimes.com/news/21393 Tue, 04 Dec 2018 18:15:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21393 लखनऊ : बुलंदशहर में हुए बवाल मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि अरजकता को संरक्षण देने कारण ही ऐसी घटना हुई हैं। प्रदेश में भाजपा का जंगलराज कायम है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मृतकों के परिवारों को केवल समुचित अनुग्रह राशि देना ही काफी नहीं होगा, बल्कि इस हिंसा के लिये दोषियों को सख्त से सख्त सजा समय पर दिलाना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये। ताकि देश को ऐसा महसूस हो कि उत्तर प्रदेश में कोई सरकार भी है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा व इनकी सरकारों को इनके ही द्वारा उत्पन्न किये गये भीड़तंत्र के हिंसक व अराजकता के राज को खत्म करने के लिये देश व प्रदेशों में कानून का राज स्थापित करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये। ताकि देश के संविधान व लोकतंत्र को भीड़तंत्र की बलि चढ़ने से आगे रोका जा सके, जो कि अत्यन्त ही जरूरी है। उन्होंने राजधानी लखनऊ में भाजयुमो नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या का उल्लेख करते हुये कहा कि भाजपा की बढ़ती हुई भीड़तंत्र की उग्र व हिंसक स्थिति का शिकार अब स्वयं इन्ही के लोग ही होने लगे हैं। क्योंकि पहले दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपनी हिंसा व उग्रता का शिकार बनाने वाले ये अराजक लोग अब अपनी आदतों से मजबूर हो गये हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा की सरकारें सख्त कदम उठाने का अपना कर्तव्य निभाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही हैं, जो सर्वसमाज के लिये अत्यन्त ही चिन्ता का माहौल पैदा कर रही है।

]]>