mega T20 corporate cricket – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Oct 2018 16:41:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मेगा मोटर्स T20 कारपोरेट : जीशान के अर्धशतक से डीएससी इलेवन जीता http://www.shauryatimes.com/news/16115 Sat, 27 Oct 2018 16:41:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16115 लखनऊ। मैन आफ द मैच जीशान शाजी (72 रन, 56 गेंद, 10 चौके) के आक्रामक अर्धशतक की सहायता से डीएससी इलेवन ने मेगा मोटर्स टी20 कारपोरेट क्रिकेट ट्राफी में खेले गए मैच में जेएम वारियर्स को 30 रन से मात दी। चौक स्टेडियम पर डीएससी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। जीशान शाजी (72) के अर्धशतक के साथ सुधीर सिंह (30) व अभिषेक मिश्रा (नाबाद 38) ने भी उम्दा पारियां खेली। जेएम वारियर्स से मो.फैसल ने दो विकेट चटकाए। जवाब में जेएम वारियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन ही बना सका। फरहान अहमद (30) व डा.नसीम (22) ही टिक कर खेल सके। डीएससी इलेवन से अनिल लाल ने तीन विकेट चटकाए।

रेडिकल की जीत में चमके ओम प्रकाश

इसी स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच ओम प्रकाश (दो विकेट, नाबाद 48 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से रेडिकल ने वी स्पोर्ट्स को दो विकेट से हराया। वी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक शर्मा (48 रन, 42 गेंद, 3 चौका, तीन छक्का) व अभिषेक यादव (41 रन, 35 गेंद, पांच चौके) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। रेडिकल से सत्य प्रकाश ने तीन व ओम प्रकाश ने दो विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रेडिकल ने एक गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। जीत में ओम प्रकाश (नाबाद 48 रन, 37 गेंद, सात चौके) ने सर्वाधिक रन जोड़े। जीत में रंजीत ने 23, शेखर ने नाबाद 24 व सत्य प्रकाश ने 14 रन जोड़े। वी स्पोर्ट्स से विवेक शर्मा, अमित सिंह व अजहर इकबाल ने दो-दो विकेट चटकाए।

]]>