Minister Neelkanth Tiwari inaugurated the Chief Minister Arogya Health Fair – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 05 Apr 2021 06:48:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ http://www.shauryatimes.com/news/107826 Mon, 05 Apr 2021 06:48:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107826 मेले में उमड़ी भीड़,255 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भी

वाराणसी। बेनियाबाग स्थित शहरी पीएचसी में रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। मेले में डॉ नीलकंठ तिवारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के बाद चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। मंत्री ने मेले में प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजना की तारीफ कर कहा कि सरकार गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से सभी वर्ग के लोगों को छुट्टी के दिन अब घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी को आरोग्य मेले के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने की योजना बनाई गई है। इसका उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति को उनके निवास के करीब इलाज मिल सके, जिससे उनके समय और आने जाने में होने वाले खर्च की बचत हो सके।

मेले में राज्यमंत्री और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह की मौजूदगी में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की और परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी दी। मेले में 2929 लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाएं दी गई। जिसमें 1067 पुरुष, 1450 महिलाएं और 412 बच्चे रहे। जिले में आयोजित सभी आरोग्य मेलों में कुल 255 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 287 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 31 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, जिसमें तीन कोरोना पॉज़िटिव भी पाये गए। मेले में 116 मेडिकल ऑफिसर एवं 492 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।

]]>