minister reeta bahuguna joshi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 31 Mar 2019 18:32:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांग्रेस में कभी नहीं मिला महिलाओं को सम्मान: डॉ. रीता जोशी http://www.shauryatimes.com/news/37622 Sun, 31 Mar 2019 18:32:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37622
प्रयागराज : कांग्रेस के राज में महिलाओं काे सम्मान नहीं मिला, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। यह बात रविवार को नैनी के माधव ज्ञानकेन्द्र इण्टर काॅलेज में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को देश की सुरक्षा से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में अच्छे पदों पर सम्मान से बैठाया, जिससे विश्व में भारतीय महिलाओं के साथ देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मेरी बहनों, माताओं एवं बेटियों का सम्मान को बढ़ाने में भारतीय जनता पार्टी की नीतियां काम कर रहीं है।
मैं सभी महिलाओं से अपील कर रही हूं कि नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक नई चेतना के साथ एकजुट होकर मतदान करें और अपने आस-पास की महिलाओं को भी प्रेरित करें। रीता जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजनाएं लागू की, जो बगैर भेदभाव के ही समाज के सभी वर्गों की बहनों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए विपक्षियों पर निशाना भी साधा। इस मौके पर भाजपा विधायक डाॅ. अजय भारतीय, कोरांव के विधायक राजमणि कोल, महापौर अभिलाषा गुप्ता उर्फ नन्दी, भाजपा नेता शशि वाष्णेय, महिला मोर्चा की डा. कमला सिंह आदि उपस्थित रहे।
]]>
स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पहले की सरकारों में रहा ढीला रवैया : रीता http://www.shauryatimes.com/news/16137 Sat, 27 Oct 2018 18:08:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16137 लखनऊ : उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राज्य में इससे पहले की सरकारों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी ढीला रवैया रहा है, लेकिन वर्तमान की उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जहां मशीनें होती थी वहां टेक्नीशियन नहीं होते थे और जहां टेक्नीशियन होते थे, वहां मशीनें नदारद रहती थीं। वह केजीएमयू के कलाम सेंटर में इमरजेंसी क्राइसेस मैनेजमेंट सॉल्यूशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2018 से 27 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों से आए 75 चिकित्सकों को आपदा के प्रबन्धन एवं उसके समाधान का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. रीता जोशी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अनुभव पहल है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्य में पहली बार आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा अगर एक जिंदगी भी बचाई जा सकती है तो यह बड़ी बात है। साथ ही उन्होंने टेक्नीशियन, एम्बुलेंस के ड्राईवर एवं उनके साथ उपस्थित सहायकों के लिए भी ऐसे ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की वकालत की। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नीतिन चावला, डॉ. अंकिता राय चावला ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस.एन.शंखवार एंव डॉ. अजय सिंह भी उपस्थित रहे।

]]>