Miscellaneous programs on the establishment day of Nainital Bank – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Aug 2020 16:43:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नैनीताल बैंक की स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम http://www.shauryatimes.com/news/81113 Sat, 01 Aug 2020 16:41:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81113 सम्मानित ग्राहकों तथा सेवानिवृत्त बैंककर्मियों को किया सम्मानित

लखनऊ : नैनीताल बैंक की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ क्षेत्र की सभी छह शाखाओं में विभिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्ररम्भ भारतरत्न स्वर्गीय गोविन्द बल्लव पन्त की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। सायंकाल बैंक की टीएन रोड शाखा परिसर में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के सम्मानित ग्राहकों, सेवानिवृत कर्मचारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल बैंक की स्थापना 31 जुलाई 1922 को भारतरत्न स्वर्गीय गोविन्द बल्लव पन्त द्वारा की गयी थी। वर्तमान में बैंक देश के पांच राज्यों में 144 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकोन्मुखी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर शाखा परिसर में केक काटा गया तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पवन कुमार तथा एनएलपी हेड एवीपी अजय भटनागर ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं बैंक की प्रगति तथा आगामी योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी के अंत में मिष्ठान तथा उपहार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

]]>