missing girl – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 30 Aug 2019 17:39:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली लापता लड़की राजस्थान से बरामद http://www.shauryatimes.com/news/54117 Fri, 30 Aug 2019 17:39:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54117 लड़की को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी यूपी पुलिस

लखनऊ : स्वामी चिन्मयानंद केस में लापता लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उसे एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में उसे वापस शाहजहांपुर लाया जा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अब उसे अदालत में पेश करने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि एसटीएफ को चिन्मयानंद केस में लापता लड़की की तलाश में लगाया गया था। लड़की की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीम अलग-अलग हरियाणा से लेकर राजस्थान तक छापेमारी कर रही थी। आज सुबह के वक्त उसकी लोकेशन मिलने पर उसे राजस्थान के दौसा जिले से उसके दोस्त के साथ बरामद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की की तलाश में टीमों ने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में भी छापेमारी करके वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि लड़की के साथ शाहजहांपुर के सुखदेव कॉलेज में एलएलबी का छात्र संजय सिंह भी था जिसको भी हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि लड़की को बरामद करके शाहजहांपुर लाया जा रहा था लेकिन आज ही इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से लड़की के बरामद होने की जानकारी दी गई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उससे मिलने की इच्छा जताई और लड़की को सीधे अदालत में पेश करने का आदेश मिला है। जस्टिस भानुमति ने कहा कि हम लड़की से अपने चैंबर में बात करेंगे। उसके बाद खुली अदालत में आदेश पारित करेंगे। इसलिए लड़की को पूरी सुरक्षा देते हुए सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने के मद्देनजर अब शाहजहांपुर के बजाय दिल्ली ले जाया जा रहा है।

]]>