mithel stark join austrailian team for 3rd T20 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Nov 2018 10:49:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 3rd T20 : बिली स्टेनलेक की जगह मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल http://www.shauryatimes.com/news/19812 Sat, 24 Nov 2018 10:49:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19812 मेलबर्न : भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोटिल गेंदबाज बिली स्टेनलेक की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। अभ्यास सत्र के दौरान स्टेनलेक को टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दूसरे टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने स्टार्क की वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि स्टार्क एक अनुभवी गेंदबाज हैं और एकदिवसीय श्रृंखला से पहले आखिरी टी-20 में खेलने से उनका अभ्यास भी हो जाएगा। फिंच ने कहा कि स्टार्क को सीमित ओवरों के खेल में काफी अनुभव मिला है और जब वह लय में होते हैं तो किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले मैच में भारत को 4 रन से हराया था,जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 25 नवम्बर को खेला जाएगा।

]]>