MMH college attained second position at national level – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Aug 2020 07:34:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रीय स्तर पर एमएमएच कॉलेज ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान http://www.shauryatimes.com/news/81974 Tue, 25 Aug 2020 07:34:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81974 ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और माइंडशेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग महोत्सव-2020 का समापन किया गया। लगभग डेढ़ महीने चले इस महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरे देश से लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने हिस्सेदारी की। इस राष्ट्रीय महोत्सव में ग़ाज़ियाबाद के मॉडल टाउन स्थित एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद ने प्रतिभाग करते हुए देश के समस्त प्रतिभागी शिक्षण प्रतिष्ठानों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युवा महोत्सव के पुरुस्कारों की घोषणा व समापन समारोह में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, प्रमुख सचिव आईएएस जितेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उत्तर प्रदेश एनएसएस राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ अंशुमालि शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के परिणाम घोषित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज को बधाई दी।

एनएसएस एमएमएच कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने बताया कि योग महोत्सव में देशभर के अनेक विश्वविद्यालयों, और महाविद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सेल्फी विद तिरंगा में प्रतिभाग किया और देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमके जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम होना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है, जिसके लिए पूरे महाविद्यालय परिवार को रासेयो इकाई, कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवको पर गर्व है। कार्यक्रम का संचालन माइंडशेयर युवा संस्था के सचिव सैयद जुल्फी, आई आई टी, दिल्ली द्वारा किया गया।

]]>