modi ayog – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Apr 2019 17:55:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आचार संहिता उल्लंघन मामले में आयोग ने पीएम मोदी को दी क्लीन चिट http://www.shauryatimes.com/news/41397 Tue, 30 Apr 2019 17:55:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41397 कहा, पीएम मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वर्धा में दिए भाषण के मामले में पर क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम मोदी का भाषण चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं था। चुनाव आयोग ने कहा कि एक अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक भाषण में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के संबंध में मिली एक शिकायत में आयोग का विचार है कि इस मामले में ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।

इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया था। दरअसल, कांग्रेस ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयोग को निर्देश देने का आग्रह किया था। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर बालाकोट हवाई हमले और पुलवामा में आतंकी हमले के मामलों को अपने चुनावी सभाओं में उठाकर मॉडल कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

]]>