Modi Cabinet: India will soon get Chief of Defense Staff – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 24 Dec 2019 17:05:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोदी कैबिनेट : भारत को जल्द मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ http://www.shauryatimes.com/news/70961 Tue, 24 Dec 2019 17:04:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70961 नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने सेना से जुड़े एक नए पद ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस पद के सृजन किए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से की थी। इससे सरकार और सेना के तीनों अंगों में बेहतर तालमेल स्थापित होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस आशय के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह चार स्टार वाला जनरल होगा। सेना प्रमुखों की तरह ही इन्हें वेतन व अन्य सुविधायें दी जाएगी। इनके लिए रक्षा मंत्रालय में एक अलग विभाग बनाया जाएगा। यह विभाग सेना से जुड़े विषयों को देखेगा एवं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विभाग में सचिव के रूप में काम करेगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने हाल ही में संसद में पारित हुए आर्म्स एक्ट में हुए बदलाव को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की है। पहले देश में व्यक्ति तीन हथियार रख सकता था। सरकार ने इसमें बदलाव कर संख्या को एक कर दिया था। हालांकि कुछ लोगों के आग्रह में सरकार ने संसद में विधेयक के पारित होने के दौरान संख्या को बढ़ाकर दो कर दिया।

]]>