modi-shah – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 30 Mar 2019 18:38:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Mission 2019 पहला व दूसरा चरण : प्रचार अभियान को धार देंगे मोदी और शाह http://www.shauryatimes.com/news/37494 Sat, 30 Mar 2019 18:36:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37494
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में पहले व दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को धार देंगे। अमित शाह रविवार को तो मोदी पांच अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो-दो बड़ी चुनावी सभाएं करने जा रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले ही मेरठ से चुनावी बिगुल फूंक दिया था, लेकिन उसे और धार देने के लिए पांच अप्रैल को वह फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहुंच रहे हैं और पहले चरण के सहारनपुर तथा दूसरे चरण के अमरोहा में दो अलग-अलग चुनावी रैलियां संबोधित करेंगे। उनसे पहले अमित शाह रविवार को नगीना और बागपत से प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। वहीं, दूसरे चरण में भी क्षेत्र की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को वोट पड़ेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इन दोनों चरणों की सभी 16 सीटों पर भाजपा का कब्जा था। हालांकि, कैराना के सांसद हुकुम सिंह की मौत के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट रालोद के खाते में चली गई थी। इस चुनाव में सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन भाजपा के सामने कड़ा मुकाबला बना हुआ है। कांग्रेस भी इन सीटों पर त्रिकोणात्मक लड़ाई की फिराक में है। ऐसे में पहले और दूसरे चरण की 16 सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखना भाजपा के लिए इस समय बड़ी चुनौती है।
]]>
पुलवामा हमले के मद्देनजर मोदी और शाह के सियासी कार्यक्रम रद्द http://www.shauryatimes.com/news/32303 Fri, 15 Feb 2019 09:05:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32303
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर के पुलवामा में कल हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमले के मद्देनजर पार्टी अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आज दो कार्यक्रम होने थे। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की इन दोनों रैलियों को रद्द कर दिया गया है। पूरी पार्टी शहीदों के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री के राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये है। इटारसी में उनकी एक रैली होनी थी।
पात्रा ने कहा कि पार्टी इस मंच से ये कहना चाहती है कि देश में दुख के माहौल में सहभागिता दिखाते हुए राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किए हैं लेकिन विकास से जुड़े हुए कार्यक्रमों को रद्द नहीं किया गया है। आज प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम एक्सप्रेस को रवाना किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहते हैं कि वे विकास को रोक भारत को आगे बढ़ने से रोके। लेकिन भाजपा जनता के लिए चल रहे विकास कार्यक्रमों को रुकने नही देगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक कतरा खून कभी व्यर्थ नहीं जाएगा, बदला लिया जाएगा। आज हम सभी प्रधानमंत्री और देश के साथ खड़े हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश हाथ से हाथ मिला कर एक साथ खड़ा हैं।
]]>