modi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Nov 2020 08:11:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोदी, शाह समेत अन्य मंत्रियों व सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को दी जन्मदिन की बधाई http://www.shauryatimes.com/news/91243 Mon, 23 Nov 2020 08:11:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91243 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरला को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “लोकसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बिरला को बधाई देते हुए कहा, “अध्यक्ष बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं। सदन के संचालन और उसकी गरिमा को बनाए रखने में आपका योगदान अद्भुत है। प्रभु आपको राष्ट्र व मानव सेवा के लिए निरंतर शक्ति प्रदान करें।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके मार्गदर्शन में संसदीय प्रक्रियाओं और लोकसभा के उत्कृष्ट आचरण के बारे में उनके ज्ञान ने सदन की उत्पादकता को बढ़ाया है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं ।” वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिरला को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ औ दीर्घायु होने की कामना की। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत तमाम मंत्रियों, सांसदों ने बिरला को बधाई दी।

बिरला का जन्म 23 नवम्बर 1962 को राजस्थान के कोटा में हुआ था। वह कोटा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। हाल ही में बिरला के पिता का निधन हुआ था, इस कारण उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनके जन्मदिन पर किसी तरह का आयोजन नही होगा और वह इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इसके बावजूद, ट्विटर समेत सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों से बिरला को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

]]>
महाशिवरात्रि पर कोविंद, मोदी, शाह, नड्डा और राहुल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं http://www.shauryatimes.com/news/78055 Fri, 21 Feb 2020 17:21:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78055
नई दिल्ली : पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे देश में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा भोलेनाथ की नगरी काशी, उज्जैन एवं अन्य स्थानों पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने समस्य देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा ‘महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में कहा है, ‘आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव।’ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा ‘भगवान शिव हम सभी को अंधकार से निकालकर सद्गुणों से प्रकाशमान करें तथा सुख-शांति, साहस एवं शक्ति प्रदान करें। ॐ नमः शिवाय।’कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महाशिवरात्रि पर बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’ इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।’

]]>
नमामि गंगे : गंगा की अविरलता पर बनाएंगे मास्टर प्लान http://www.shauryatimes.com/news/69515 Sat, 14 Dec 2019 08:11:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69515 पीएम के कानपुर से शहरवासियों में खुशी की लहर

कानपुर : गंगा की अविरलता को लेकर पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1989 में गंगा एक्शन प्लान बनाया था, लेकिन वह सिर्फ कागजों पर सीमित रहा। इसके बाद पीएम मोदी गंगा की अविरलता को लेकर बीड़ा उठाया और जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को कानपुर आ रहे हैं। देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर बेहद गंभीर हैं और कानपुर में बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में गंगा का पानी आचमन लायक बनाये जाने को लेकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। इसके साथ ही तीनों सेना के जवान व अधिकारी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं।

सेना के तीनों अंग शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।  नमामि गंगे के अभियान में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आ रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में बैठक करेगें। इसके साथ ही गंगा नदी को अविरल और निर्मल करने के प्रयासों को अपनी कसौटी पर परखेंगे। नेशनल गंगा कांउसिल की पहली बैठक में पीएम मोदी कानपुर शहर में ’नमामि गंगे’ की परियोजनाओं का हाल और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गंगा नदी से आच्छादित पांच राज्यों में से दो के मुख्यमंत्री तथा एक के उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में गंगा स्वच्छता से जुड़े कामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह नए एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। पीएम मोदी गंगा नदी की बीच धारा में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक लेंगे।

]]>
सुरक्षित देश में समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प : मोदी http://www.shauryatimes.com/news/38839 Mon, 08 Apr 2019 18:30:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38839 संकल्प समिति के अध्यक्ष राजनाथ और उनकी टीम को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में सुरक्षित भारत में एक ऐसे समृद्ध भारत को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया है जिसमें गरीबों और किसानों की जीवनदिशा में व्यापक सुधार हो, साथ ही मध्यम वर्ग और व्यापारियों को राहत पहुंचाई जाए। भाजपा के संकल्प पत्र में एक ऐसे सुरक्षित भारत का खाका पेश किया गया है, जिसमें गरीबों और किसानों को मासिक पेंशन के रूप में सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। वहीं 25 लाख करोड़ के निवेश से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को खुशहाल बनाया जाएगा। देश में आधारभूत ढांचे के विकास की महत्वाकांक्षी योजना के साथ ही अगले कुछ वर्षों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या को कम करने का इरादा व्यक्त किया गया है। आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार, गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए भाजपा द्वारा घोषित कदमों पर 20 लाख करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

भाजपा मुख्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की उपस्थिति में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक शानदार संकल्प पत्र है और सत्ता में वापसी के बाद इसको अक्षरशः लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है। अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले महापुरुषों के संकल्प को पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र सुशासन पत्र भी है और देश की सुरक्षा समृद्धि का पत्र भी है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र को लाते समय हमारे सामने एक मिशन और एक दिशा थी। सरकार ने क्या किया, वह इससे नहीं जानी जाता बल्कि जो किया उससे अंतिम छोर के व्यक्ति को क्या लाभ मिला, इससे पता चलता है। भारत विविधताओं वाला देश है और सभी को एक दृष्टि से नहीं देखा जा सकता, इसीलिए हमने बहुस्तरीय और बहुआयामी प्रयास करने की कोशिश की।

संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा को अपने एजेंडे में अव्वल रखते हुए भाजपा ने कहा कि दोबारा सत्ता में लौटने पर वह राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगी। पार्टी ने कहा कि पिछले पांच साल में राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं और इसी नीति पर हम आगे बढ़ेंगे। पार्टी ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर वह ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम रहेगी और जम्मू कश्मीर में विशेष प्रावधानों ‘अनुच्छेद 370 और 35ए’ को समाप्त करने का काम किया जाएगा। आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरी दृढ़ता के साथ जारी रखेगी और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए ‘फ्री हैंड’ की नीति पर बढ़ेगी। पार्टी ने समान नागरिक संहिता लाने तथा नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद के दोनों सदनों से पारित कराने का भी संकल्प व्यक्त किया।

भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि सत्ता में दोबारा आने के बाद वह सभी किसानों और छोटे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा के घेरे में शामिल करते हुए उनको 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देगी। इसके साथ किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाते हुए देश के सभी किसानों को इसके तहत लाने की घोषणा की गई। भाजपा ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव के बाद सत्ता में वापसी पर किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले किसानों को एक लाख रुपये तक का कर्ज पांच साल के लिए बिना ब्याज के दिया जाएगा। निम्न मध्यम वर्ग को प्राथमिकता देते हुए संकल्प पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर आगे भी कर दरों और कर में दी गई छूट का अवलोकन करते रहने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है ताकि मध्यम आय वाले परिवारों की आमदनी बढ़े और उनकी खरीद क्षमता विकसित हो। साथ ही उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रुपये तक का ऋण, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन, हर परिवार को पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा देने तथा देश भर में 75 नये मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया गया है।

]]>