monu joine patana pairates team replace surendra nada – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Jul 2019 07:22:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PKL-7 : चोटिल नाडा की जगह आलराउंडर मोनू गोयट पटना पाइरेट्स टीम में शामिल http://www.shauryatimes.com/news/49414 Sun, 21 Jul 2019 07:19:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49414 नई दिल्ली : तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण के लिए अपने चोटिल स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा की जगह ऑलराउंडर मोनू गोयट को टीम में शामिल किया है। पटना पाइरेट्स की टीम ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “स्वागत कीजिए मोनू का जो खेलेंगे ऑलरांडर पोजिशन में। उन्हें चोटिल सुरेंदर नाडा की जगह टीम में शामिल किया गया है।”

उल्लेखनीय है कि सुरेंदर नाडा प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। नाडा लीग के पिछले संस्करण में चोटिल हो गए थे और अभी तक वह चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। नाडा को पिछले सत्र में बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह पिछले सत्र में भी टीम से बाहर थे। नाडा को पटना ने नीलामी में 77 लाख रुपये में खरीदा था। बता दें कि कबड्डी लीग के सातवां संस्करण की शुरूआत आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के पहले मैच में तेलुगू टाइटंस का सामना यू मुंबा की टीम से होगा। आज ही एक अन्य मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के सामने पटना पाइरेट्स की चुनौती होगी।

]]>