mukhtar abbas nakavi in prayagraj hunar hot – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Nov 2019 10:52:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रयागराज के ‘हुनर हाट’ में 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे, करोड़ों की बिक्री : नकवी http://www.shauryatimes.com/news/63841 Sun, 10 Nov 2019 10:51:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63841 नई दिल्ली/प्रयागराज : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 01 से 10 नवम्बर 2019 तक आयोजित किये गए ‘हुनर हाट’ में 10 लाख से ज्यादा लोग आये और दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों की करोड़ों रूपए की बिक्री भी हुई। प्रयागराज में आयोजित किये गए ‘हुनर हाट’ के पूरा होने के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को यहां कहा कि देश के कोने-कोने के दस्तकारों, शिल्पकारों एवं खानसामों के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पादों और लजीज़ व्यंजनों के साथ-साथ प्रत्येक दिन प्रसिद्द कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गए पारम्परिक गीत-संगीत के कार्यक्रम यहां आने वाले लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में आयोजित किये गए ‘हुनर हाट’ में बड़ी संख्या में महिला कारीगरों सहित देश के हर कोने से 300 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, खानसामों ने भाग लिया। दस्तकारों, शिल्पकारों के साथ-साथ इनमे से हर एक कारीगर, दस्तकार से जुड़े लगभग 100 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि 2019-2020 में आयोजित होने वाले सभी ‘हुनर हाट’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के थीम पर आधारित होंगे। अगला ‘हुनर हाट’ दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर और मुंबई में 20 से 31 दिसंबर के बीच होगा। आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नै, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून, पटना, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, पुदुचेरी, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुबनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 ‘हुनर हब’ स्वीकृत किये हैं। इन ‘हुनर हब’ में दस्तकारों, शिल्पकारों, पारम्परिक खानसामों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी। उनके हुनर को और निखारा जायेगा।

 

 

]]>