murder of damad in sasural – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Feb 2019 12:27:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ससुराल में पिटाई से दामाद की मौत, मुकदमा दर्ज http://www.shauryatimes.com/news/30380 Sat, 02 Feb 2019 12:27:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30380 वाराणसी : प्रेम विवाह के बाद ससुराल में आए युवक की उसके ससुराल पक्ष के लोगों पीटाई कर दी। गम्भीर रूप से जख्मी और बेहोश युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। युवक की मौत से खफा परिजनों ने पत्नि, ससुर, सास के अलावा तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लोहता थाना क्षेत्र के मनोरथपुर गांव निवासी दलित युवक रोहित पेशे से पेंटर था। रोहित ने कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज नई बस्ती की युवती नगीना से सात माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। 27 जनवरी को रोहित ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

इसी दौरान रोहित की बड़ी बहन पूनम ने अपने परिजनों को बताया कि रोहित दो दिन पहले ससुराल में देखा गया। परिजन और पड़ोसी रोहित के हुकुलगंज स्थित ससुराल पहुंचे तो वहां रोहित जख्मी और बेहोशी की हालत में मिला। घरवालों ने तत्काल उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेन्टर में भी हालत में सुधार न देख परिजन उसे लेकर लोहता स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां इलाज के दौरान शनिवार को रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

]]>