muslim ulema – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 27 Dec 2018 17:35:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुस्लिम उलमाओं और बुद्धिजीवियों ने पार्क में नमाज पढ़ने पर पाबंदी का किया विरोध http://www.shauryatimes.com/news/24653 Thu, 27 Dec 2018 17:35:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24653 कहा- नोएडा में मस्जिद निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराए यूपी सरकार

नई दिल्ली : मुस्लिम उलमा और बुद्धिजीवियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से नोएडा में नमाज पढ़ने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। उलमा और बुद्धिजीवियों का कहना है कि मस्जिदों की कमी की वजह से ही मुसलमानों को पार्कों में नमाज अदा करनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 58 के पार्क में जुमे की नमाज अदा करने के मामले में अनुमति नहीं देने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों की शिकायत पर कानून व्यवस्था का बहाना बनाकर मुसलमानों को यहां पर जुमे की नमाज अदा करने से रोक दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों के मालिकों को भी नोटिस जारी किया है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई का मुस्लिम संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि मुसलमान पार्कों में नमाज मजबूरी में अदा कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मस्जिद नहीं है। अगर सरकार उन्हें मस्जिद के लिए जगह दे दे तो मुसलमान वहां पर मस्जिद बना कर नमाज अदा करेंगे।

मस्जिद फतेहपुरी के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा है कि मुसलमान बरसों से पार्कों में नमाज पढ़ते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों के जरिए पार्कों में नमाज पढ़ने पर आपत्ति की जा रही है। पार्कों में मुसलमानों को नमाज अदा करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के जरिए मुसलमानों को पार्कों में नमाज पढ़ने से रोकना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पास नमाज अदा करने के लिए जगह की कमी है, इसलिए वह पार्कों में नमाज अदा कर कर रहे हैं। अगर सरकार मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए जगह उपलब्ध करा दें तो इस तरह का कोई मामला ही सामने नहीं आएगा। यूनाइटेड मुस्लिम्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद अली ने कहा है कि नोएडा पुलिस के जरिए मुसलमानों को नमाज पड़ने से रोकना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार मुसलमानों की मस्जिदों पर अपना कब्जा जमाए हुए है और दूसरी तरफ पार्कों में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मुसलमानों को मस्जिदों के निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है।

]]>