Muzaffarpur Shelter Home: Hearing on sentence of 19 convicts today! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Feb 2020 10:03:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुजफ्फरपुर शेल्टर होम : 19 दोषियों की सजा पर आज सुनवाई! http://www.shauryatimes.com/news/77058 Tue, 04 Feb 2020 10:03:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77058
नई दिल्ली : दिल्ली की साकेत कोर्ट मंगलवार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में दोषी करार दिए गए 19 लोगों की सजा पर सुनवाई कर सकता है। 28 जनवरी को एडिशनल सेशंस जज सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टल गई थी। 20 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को पॉक्सो और गैंगरेप का दोषी करार दिया था। यही नहीं कोर्ट ने नौ महिला आरोपियों को आपराधिक साजिश रचने का दोषी माना था।  कोर्ट ने कहा था कि शेल्टर होम में रहनेवाली नाबालिग लड़कियों के साथ कई बार रेप हुआ। कोर्ट ने इस मामले में एक आरोपी विक्की को दोषमुक्त कर दिया था।
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि नाबालिग पीड़ितों के बयानों से साफ है कि सभी 20 आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। अभियुक्तों की ओर से कहा गया था कि सीबीआई ने निष्पक्ष जांच नहीं की है। सभी केस भ्रमपूर्ण हैं। न कोई घटना की तिथि है और न ही समय और स्थान। आरोपियों की तरफ से कहा गया था कि सभी पीड़ितों ने पहली बार कोर्ट में ही बयान दिया। कोर्ट के पहले पीड़ितों ने पुलिस या मजिस्ट्रेट या सीबीआई को कोई बयान नहीं दिया।
]]>