Nadda and Rahul greeted the countrymen – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 21 Feb 2020 17:21:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महाशिवरात्रि पर कोविंद, मोदी, शाह, नड्डा और राहुल ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं http://www.shauryatimes.com/news/78055 Fri, 21 Feb 2020 17:21:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78055
नई दिल्ली : पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे देश में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा भोलेनाथ की नगरी काशी, उज्जैन एवं अन्य स्थानों पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने समस्य देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा ‘महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में कहा है, ‘आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव।’ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर कहा ‘भगवान शिव हम सभी को अंधकार से निकालकर सद्गुणों से प्रकाशमान करें तथा सुख-शांति, साहस एवं शक्ति प्रदान करें। ॐ नमः शिवाय।’कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महाशिवरात्रि पर बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’ इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।’

]]>