Nadda holds first meeting with general secretaries after becoming BJP president – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 21 Jan 2020 16:59:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा ने महासचिवों के साथ की पहली बैठक http://www.shauryatimes.com/news/75187 Tue, 21 Jan 2020 16:59:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75187 नई दिल्ली : कार्यभार संभालने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में महासचिवों ने सबसे पहले नए अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव भूपेन्द्र यादव, डॉ सरोज पांडेय, मुरलीधर राव, डॉ अनिल जैन, अरुण सिंह सभी महासचिव व सह सचिव शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में देश भर में भाजपा की ओर से चलाए गए जागरुकता अभियान की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा, अलग-अलग शहरों में होने वाली रैलियों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। नड्डा ने महासचिवों के साथ अपनी पहली बैठक में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और जमीनी स्तर पर और मजबूती प्रदान करने पर भी चर्चा की।

]]>