Najaf – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 25 Jan 2019 07:54:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नजफ के लिए अब लखनऊ से सीधी उड़ान 14 फरवरी से! http://www.shauryatimes.com/news/29316 Fri, 25 Jan 2019 07:54:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29316
लखनऊ : जियारत के लिए नजफ जाने के ख्वाहिशमंद लोगों के लिए खुशखबरी है। शिया धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण स्थान नजफ के लिए अब लखनऊ से सीधी उड़ान होगी। एयर इंडिया 14 फरवरी से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इराक के नजफ के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों के बाद एयर इंडिया मुख्यालय ने लखनऊ ऑफिस को इसकी तैयारी करने के आदेश दिए हैं। एयर इंडिया मुख्यालय टाइम टेबल भी जल्द ही जारी करेगा। नजफ के लिए अभी शहरवासियों के साथ प्रदेशभर के शिया समुदाय के अनुयायियों को दिल्ली होकर ही जाना पड़ता है। सामान्य तौर पर नजफ का जाने और वापसी का किराया 30 से 35 हजार रुपये का होता है। माना जा रहा है कि लखनऊ से बोर्डिंग पास मिलने पर नजफ का किराया वापसी यात्रा सहित 21 हजार रुपये हो सकता है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सप्ताह में दो दिन लखनऊ से नजफ के लिए विमान सेवा अभी शुरू हो सकती है। जिसका विस्तार अगले कुछ महीनों में हो जाएगा। एयर इंडिया की ए-320 एयरबस नजफ के लिए उड़ान भरेगी। जिसमें 162 यात्री सवार हो सकेंगे। इसकी 12 सीटें बिजनेस क्लास की होंगी।

 तो इसलिए खास है नजफ

शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का रौजा नजफ में है। जहां जियारत के लिए हर साल हजारों लोग नजफ जाते हैं। इस्लामी माह के रजब, मुहर्रम, चेहल्लुम और शाबान पर सबसे अधिक लोग इराक पहुंचते हैं। रजब माह की 13 तारीख को हजरत अली की यौमे पैदाइश होती है। जबकि चेहल्लुम माह में नजफ से कर्बला तक की 80 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा होती है। जिसे जायरीन तीन दिनों में पूरी करते हैं। चांद के हिसाब से 13 रजब की संभावित तिथि 20 मार्च, मुहर्रम की दसवां अशूरा 10 सितंबर और चेहल्लुम 20 अक्टूबर को हो सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से लखनऊ से नजफ की सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। इसे लेकर एयर इंडिया ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उड़ान 14 फरवरी से शुरू हो सकती है।
]]>