Namami Gange cleaned the Shastri Ghat before Gandhi Jayanti – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 01 Oct 2020 06:22:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गांधी जयंती से पूर्व नमामि गंगे ने की शास्त्री घाट की सफ़ाई http://www.shauryatimes.com/news/85699 Thu, 01 Oct 2020 06:22:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85699 आजादी संग स्वच्छ भारत का सपना देखा था महात्मा गांधी ने

वाराणसी : बृहस्पतिवार को नमामि गंगे के तत्वावधान मे रामनगर स्थित शास्त्री घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने शास्त्री घाट पर फ़ैली गंदगी स्वच्छ करते हुये कूडे़दान तक पहुँचाया। शास्त्री घाट पर बिखरे पड़े कूड़े कचरे को देखकर लाउडस्पीकर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, गंदगी भारत छोड़ो के नारों से शास्त्री घाट का परिसर गूंज उठा। 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु लोगों से जुड़ने की अपील की गई।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी से बहुत प्रेरित थे। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। कहा कि एक स्वच्छ भारत के निर्माण में सबकी सहभागिता जरूरी है ताकि हम महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर सकें। अवसर पर प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, कृपाशंकर यादव, दिनेश साहनी, धनंजय साहनी, मनीष श्रीवास्तव, अमित पटेल, रामजी चौहान, प्रेम, संजय आदि उपस्थित रहे।

]]>