naman for austrailian kids – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Dec 2018 17:18:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में ‘बाल किड्स’ बनेंगे लखनऊ के नमन http://www.shauryatimes.com/news/21372 Tue, 04 Dec 2018 17:18:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21372 लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नमन मेहता का चयन अगले साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन-2019 टेनिस टूर्नामेंट में बॉल किड्स के तौर पर 10 बच्चों में कर लिया गया है। यह इस प्रतिष्ठित आयोजन में किसी भी देश द्वारा भेजा जाने वाला बॉल किड्स का सबसे बड़ा दल है। नमन सहित इन दस बच्चों के चयन की घोषणा नई दिल्ली में एक सवाददाता सम्मेलन में हुई जिसमें भारत की डेविस कप टीम के कप्तान और दिग्गज टेनिस स्टार महेश भूपति भी मौजूद थे।

मेलबर्न जाने के लिए चुने गए बच्चे
नमन मेहता (लामार्टिनियर ब्वायज, लखनऊ), अक्षित चौधरी (जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन, दिल्ली), सोनम दीवान (मिराम्बिका प्रीप्रोग्रेस स्कूल, दिल्ली), रिहव ओझा (डीपीएस, बसंत कुंज, दिल्ली), स्वाति मल्होत्रा (दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी, दिल्ली), अनन्या सिंह (प्रगति पब्लिक स्कूल, द्वारका, दिल्ली), जेनिका जेसन (सेंट जोसेफ स्कूल, मुंबई), सार्थक गांधी (स्ट्रॉबैरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़), एम. वशिष्ठ कुमार रेड्डी (सेंट जॉन हाई स्कूल, हैदराबाद), अंतित पिलानिया (सेंट थॉमस स्कूल, बहादुरगढ़)।

राफेल नडाल को आदर्श मानते है नमन मेहता
राफेेल नडाल को अपना आदर्श मानने वाले 14 साल के नमन मेहता ने छह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। कस्टम आफिसर पिता और शिक्षक माता की संतान नमन ने इस पल को अपने लिए काफी बड़ी उपलब्धि बताया ज बवह दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों को अपने सामने खेलते हुए देखेंगे। वह अपने परिवार में पहले खिलाड़ी है। तीन साल पहले टेनिस खेलना शुरू करने वाले नमन मेहता वर्तमान में गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में टेनिस कोच विजय पाठक से ट्रेनिंग ले रहे है।

आस्ट्रेलियन ओपन-2019 में सबसे बड़ा दल भेजेगा भारत
गाडियां बनाने में विश्व में आठवें नंबर की कंपनी-किया मोटर्स बीते कई सालों से इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का आधिकारिक साझेदार है। किया आस्ट्रेलियन ओपन बॉल किड्स अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की भी संचालन करता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय बच्चों का स्थान सुरक्षित है। दिग्गज टेनिस स्टार महेश भूपति इन बच्चों को मेलबर्न जाने से पहले प्रशिक्षण भी देंगे। भूपति की ही देखरेख में देश भर से 100 बच्चों (लड़के और लड़कियां) का चयन किया गया। इसके बाद इनमें से 10 अंतिम रूप से चयनित किए गए जिसमें से पांच बच्चे दिल्ली के हैं।

]]>