narendra-modi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Jan 2019 10:59:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, छावनी बनी आगरा! http://www.shauryatimes.com/news/26840 Wed, 09 Jan 2019 10:59:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26840 पीएम मोदी आज आगरा में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। यह करीब दो घंटे का कार्यक्रम है। वह दोपहर लगभग सवा तीन बजे खेरिया हवाई अड्डे पर अपने राजकीय विमान से उतरेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो भी रहेंगे। खेरिया एयरपोर्ट से कोठी मीना बाजार तक छतों पर सुरक्षा (रूफ टॉप सिक्योरिटी) भी रहेगी। डी के अंदर सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रैली स्थल पर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाई जाएंगी। इनके भीतर से होकर ही प्रवेश दिया जाएगा।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, आठ जिलों से मंगाया गया फोर्स
चेकिंग के लिए महिला पुलिस भी लगाई जाएगी। खुफिया एजेंसियां पहले से सक्रिय कर दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) और डॉग स्क्वाड निरंतर चेकिंग कर रहे हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) भी तैनात होगा। प्रधानमंत्री मोदी की रैली की सुरक्षा के लिए आगरा जोन के आठों जिलों से फोर्स मंगाई गई है। इनमें 1500 कांस्टेबल, 20 डिप्टी एसपी, 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और सात पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। एडीजी जोन अजय आनंद ने पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रैली स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी लव कुमार और एसएसपी अमित पाठक भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।

]]>
काशी और गाजीपुर को आज करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी http://www.shauryatimes.com/news/24912 Sat, 29 Dec 2018 08:27:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24912 बनारस के दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गाजीपुर और वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। बनारस को वह बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी पौने तीन सौ करोड़ की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे में वह फिलीपींस के सहयोग से स्थापित अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र एवं दूरसंचार विभाग की कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज की आधारशीला रखेंगे। करीब साढ़े चार साल के दौरान प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में यह 16वां दौरा है। पीएम के बनारस और गाजीपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छह हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रोटोकाल के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकाप्टर से गाजीपुर पहुंचेंगे। वहां वह महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जारी होने वाले डाक टिकट के बहाने पूर्वांचल के पिछड़े तबके को साधेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है।
प्रधानमंत्री गाजीपुर से दोपहर ढाई बजे बनारस आएंगे। वह सीधे भुल्लनपुर पीएसी ग्राउंड में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र जाएंगे। यहां केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद पीएम कृषि विज्ञानियों से बात करेंगे। उसके बाद पीएम बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाएंगे। वहां ओडीओपी योजना के तहत 11 जिलों के दो हजार हस्तशिल्पियों-बुनकरों के साथ संवाद करेंगे। यहीं पर पीएम दूरसंचार विभाग के चार लाख कर्मचारियों के लिए कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल के हस्तशिल्पियों की प्रदर्शनी भी देखेंगे।

]]>