national junioer jujutsu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Dec 2019 09:53:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राष्ट्रीय जूनियर जुजुत्सू चैंपियनशिप 13 दिसम्बर से http://www.shauryatimes.com/news/67975 Thu, 05 Dec 2019 09:53:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67975 लखनऊ : प्राचीन जापानी युद्ध कला जुजुत्सू को बढ़ावा देने के लिए जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 13 से 15 दिसम्बर तक राष्ट्रीय जूनियर जुजुत्सू चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होगी। आयोजन की तैयारियों के सिलसिलें में जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव विनय जोशी, जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष अमित गुप्ता व महासचिव अमित अरोड़ा के साथ सैयद रफत जुबैर रिजवी (जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के कोआर्डिनेटर व जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के अध्यक्ष) ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में चर्चा की। सैयद रफत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 20 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना हैं।

]]>