naxal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Sep 2019 10:15:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलिस का मुखबिर बता नक्सलियों ने छात्र की हत्या की http://www.shauryatimes.com/news/57259 Sun, 22 Sep 2019 10:15:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57259
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने निर्दोष और मासूमों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में नाबालिग स्कूली छात्र को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रमेश कुंजाम के रूप में हुई है। नक्सली बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तीम्मापुर गांव से 16 सितम्बर को 10वीं में पढ़ने वाले रमेश कुंजाम को अगवा कर उठा ले गए थे। इसके बाद शाम को नक्सली गांव में आ धमके। गांव में जनअदालत लगाई और सबके सामने रमेश कुंजाम को पुलिस का मुखबिर ठहराते हुए उसका गला धारदार हथियार से रेत दिया। इसके बाद उसके शव को गांव में फेंककर चले गए। नक्सलियों के भय के कारण परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।  इस बारे में बीजापुर के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि छात्र की हत्या की सूचना मिली है। पुलिस को सच्चाई जानने के लिए तीम्मापुर भेजा गया है।
]]>
पूर्व विधायक की दाल मिल में नक्सलियों ने लगाई आग, दस करोड़ का नुकसान http://www.shauryatimes.com/news/39790 Mon, 15 Apr 2019 18:02:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39790 छपरा(बिहार) : सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित दाल मिल में नक्सलियों ने आग लगा दी। इससे करीब 10 करोड़ की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है। यह दाल मिल जदयू के पूर्व विधायक की है। मिल के गार्ड ने परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जापुर में अमनौर के पूर्व विधायक तथा जदयू नेता कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की दाल मिल है। परसा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मिल के गार्ड परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में गार्ड ने बताया कि रात में करीब 1.30 पर एक दर्जन नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गार्ड ने पुलिस कोे बताया कि मुख्य गेट बंद था। चहारदीवारी फांदकर एक नक्सली अंदर घुुुसा और अपने को पुलिसकर्मी बताकर गार्ड रूम खुलवाया। गेट खोल कर बाहर निकलते ही उसने हथियार का भय दिखाकर उसे नियंत्रण में ले लिया। मुख्य गेट खुलवाकर सभी नक्सली अंदर आ गए। गार्ड के अनुसार, उसे दाल मिल के बाहर बांसवारी में ले जाकर हाथ, पैर, मुंह गमछा से बांध दिया। नक्सलियों ने मिल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गार्ड के अनुसार, नक्सलियों ने आग लगाने के बाद लाल सलाम के नारे लगाए।

नक्सलियों ने गार्ड से कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं पहुंचा रहा है, जिसके कारण दाल मिल में आग लगाई गई है। इस दौरान नक्सलियों ने उसका मोबाइल भी ले लिया। नक्सलियों के जाने के बाद गार्ड ने किसी तरह अपने को बंधन से मुक्त किया और बगल के घर में जाकर मोबाइल मांगकर मिल मालिक को घटना की सूचना दी। इसके बाद सुबह पांच बजे परसा थाना पुलिस को मिल मालिक व पूर्व विधायक ने घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद परसा, भेल्दी, मकेर समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने मेें घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

]]>
मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद http://www.shauryatimes.com/news/39787 Mon, 15 Apr 2019 17:59:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39787
जमुई : बिहार-झारखंड के भेलवाघाटी में गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड स्थित एक जंगल में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गए । मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।यह मुठभेड़ भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धरपहरि में हुई है।जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सीआरपीएफ ने तीन नक्‍सलियों को ढेर कर दिया । नक्सलियों की गोली से एक जवान शहीद हो गया। सर्च अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, तीन मैग्जीन और चार पाइप बम भी बरामद हुए हैं।
]]>