NDMC top in clean – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Mar 2019 18:36:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 NDMC को मिला सबसे ‘स्वच्छ शहर’ का पुरस्कार http://www.shauryatimes.com/news/34795 Wed, 06 Mar 2019 18:36:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34795 नई दिल्ली : देश भर में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को एक से तीन लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर होने के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुस्कार बुधवार को एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विज्ञान भवन में स्वच्छता पुरस्कारों के लिए आयोजित एक विशेष समारोह में प्राप्त किया। स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद में एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि एनडीएमसी को खुले में शौच मुक्त शहरों की श्रेणी में ओपन डिफेकेशन फ्री (ओडीएफ) स्टेट्स से नवाजा गया है। वहीं दूसरी ओर कूड़ा मुक्त शहरों की देश व्यापी रेकिंग में 3-स्टार के साथ सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में देशव्यापी समग्र स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण के मानदण्डों के कुल गणना अंको के अनुसार दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को कूड़ा मुक्त प्रमाणनन रेंकिग में 3-स्टार रेंकिग से नवाजा गया है। वहीं एनडीएमसी के अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूरे नगरपलिका परिषद को के साथ सफाई कर्मचारियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अवार्ड और रैंकिंग के लिए पूरा क्रेडिट पालिका परिषद के प्रत्येक यहां पर काम करने वाले कर्मचारी को जाता है।

]]>