Need to take very wise steps on China: Mayawati – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Jun 2020 18:37:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन को लेकर बेहद सूझबूझ से कदम उठाने की जरूरत : मायावती http://www.shauryatimes.com/news/79667 Wed, 17 Jun 2020 18:37:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79667 लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर सतर्कता व सूझबूझ से ​देशहित में कदम उठाने की जरूरत बतायी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा देश एकजुट है, यह अच्छी बात है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाला है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है।

]]>