neet 2019 ragistration date 7 dec – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 30 Nov 2018 18:28:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 NEET-2019 के लिए अब 7 दिसम्बर तक करें आवेदन http://www.shauryatimes.com/news/20778 Fri, 30 Nov 2018 18:27:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20778 नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने चिकित्सा-स्नातक के पाठ्यक्रमों एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए जरूरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2019 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 7 दिसम्बर तक पंजीकरण कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक फैसले में नीट में 25 साल से अधिक आयु के उम्मीदवारों को भी शामिल करने की इजाजत दी थी। इस फैसले के बाद ही एनटीए ने 25 साल या उससे अधिक आयु के उम्मीदवारों को फार्म भरने का मौका देने के लिए अंतिम तिथि को 30 नवम्बर से बढ़ाकर 7 दिसम्बर कर दिया है। नीट-यूजी के वरिष्ठ निदेशक की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार अनारक्षित श्रेणी (यूआर) में अभी तक 5 मई,1994 और 31 दिसंबर 2002 के दिन और इस बीच जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे।

वहीं एससी,एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी में 5 मई ,989 और 31 दिसंबर, 2.2002 के दिन और इस बीच जन्मे उम्मीदवार ही पात्र थे। अब परिवर्तित आयु सीमा के अनुसार दोनों ही श्रेणियों में 31 दिसंबर, 2002 के दिन और उससे पहले जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार आवेदन की अंतिम तिथि को भी 30 नवंबर, 2018 से बढ़ाकर 7 दिसंबर, 2018 कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग और यूपीआई) से फीस का भुगतान 8 दिसम्बर को 11.50 बजे रात्रि तक कर सकते हैं। इससे पहले नीट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक नवम्बर को शुरू हुई थी। नवगठित एनटीए इस साल से एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित करेगा। गत वर्ष तक चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा आयोजित करती थी। नीट-2019 की परीक्षा 5 मई, 2019 को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे।

]]>