Neeta Ambani_Newyark Musium – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Nov 2019 08:55:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नीता अंबानी बनीं न्यूयॉर्क म्यूज़ियम की मानद सदस्य http://www.shauryatimes.com/news/66314 Sun, 24 Nov 2019 08:55:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66314 लॉस एंजेल्स : रिलायंस फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम आफ आर्ट का मानद ट्रस्टी बनाया गया है। इस म्यूज़ियम की दुनिया के श्रेष्ठ म्यूज़ियम में गणना होती है। म्यूज़ियम के चेयरमैन डेनियल ब्राड्स्की ने पिछले सप्ताह इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि नीता अंबानी का भारतीय कला और संस्कृति के उत्थान में भारी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति में उनके इस संकल्प और असाधारण योगदान की वह सराहना करते हैं। गौरतलब है कि नीता अंबानी की देखरेख में दुनिया भर के म्यूज़ियम में भारतीय कला और संस्कृति पर कार्यक्रम किए गए हैं। रिलायंस फ़ाउंडेशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘दि एलिफ़ेंटा फ़ेस्टीवल, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन आदि कार्यक्रमों का प्रयोजन किया है।

]]>