Nepal’s Communist Party wins 16 seats of National Assembly – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 Jan 2020 07:57:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नेपाल की कम्यूनिस्ट पार्टी ने नेशनल असेंबली की 16 सीटों पर हासिल की जीत http://www.shauryatimes.com/news/75578 Fri, 24 Jan 2020 07:57:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75578 काठमांडू : नेपाल में गुरुवार को नेशनल असेंबली के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए। सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी ने 18 में से 16 सीटों पर तो उसकी गठबंधन वाली राष्ट्रीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की। नेशनल कम्यूनिस्ट पार्टी ने प्रोविंस नम्बर 1, 5, बागमती, गंडकी, करनाली और पश्चिम में जीत हासिल की है, जबकि प्रोविंस नम्बर दो की दो-दो सीटों को राष्ट्रीय जनता पार्टी के साथ बांट लिया है। सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठा जो साल 2017 में चुनाव में हार गए थे उन्होंने इस बार गंडकी प्रांत से उच्च सदन में जगह बनाई है।

उल्लेखनीय है कि छह राजनीतिक पार्टियों के कुल 45 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। कुल 2056 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें से 550 स्टेट असेंबली के सदस्य, 1506 मेयर और डिप्टी मेयर, स्थानीय स्तर के चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन शामिल हैं। 59 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में से 19 का कार्यकाल 03 मार्च को खत्म हो रहा है।19 में से 18 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत एक सीट पर सरकार की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति उचित सदस्य का चुनाव करेंगे।

]]>