new di of lucknow join duty – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Nov 2018 17:37:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लखनऊ के नये सूचना निदेशक ने कार्यभार ग्रहण किया http://www.shauryatimes.com/news/18521 Fri, 16 Nov 2018 17:34:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18521

लखनऊ। सूचना निदेशक शिशिर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मुख्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। शिशिर सिंह 1997 बैच के वरिष्ठ पी0सी0एस0 अधिकारी हैं। सूचना निदेशक ने आज अपनी पहली बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रचार-प्रसार सम्बन्धी दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन करें।

उल्लेखनीय है कि नए सूचना निदेशक PCS शिशिर सिंह इससे पूर्व जहां भी रहे अपने पद का कार्य उसे पूर्ण जिम्मेदारी से निभाते हुए सरकार की छवि को उज्जवल बनाने और आम नागरिकों के हित की योजना को कामयाब बनाने में तो सफल रहे है। शिशिर सिंह के सूचना निदेशक बनने से विभाग में सक्रियता तो आयेगी, रुके हुए कार्य भी अब जल्द ही पूरे होने लगेंगे।

]]>